बड़ी सफलता : पुलिस ने बाइक चोरी करने के अंतरराज्यीय गिरोह के 5 लोगों को 5 बाइक के साथ किया अरेस्ट

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी की 5 बाइक भी जब्त की गई है.

दरअसल दुर्गा पूजा में तिलैया थाना क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी और इसी मामले की छानबीन में 3 युवक मोटरसाइकिल की रेकी करते हुए पाए गए थे. पुलिसिया पूछताछ में तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की,जिसके आधार पर बिहार के गया से गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया.

मामले में पुलिस ने चोरों के पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद की है,जिससे गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाते थे. यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ऑनलाइन मोटरसाइकिल की तस्वीरें ग्राहकों को भेजकर बाइक बेचने का काम किया करता था. पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल बेचे जाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट के सबूत भी मिले हैं. पकड़े गए 5 अपराधियों में चार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और ये अपराधी पहले भी कई कांडों में जेल की हवा खा चुके हैं. मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि गिरोह के तीन लोग मोटरसाइकिल चोरी करने का काम किया करते थे जबकि गिरोह के 2 सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का काम किया करते थे.