बड़ी सफलता : गढ़वा पुलिस ने एक शख्स से लूट मामले में 4 अपराधियों को दबोचा, हथियार और बाइक भी बरामद
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहांजिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधमनिया घाटी में 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर खरौंधी के रहनेवाले एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधमनिया घाटी में अपराधियों ने खरौंधी निवासी अरविंद कुमार गुप्ता से हथियार का भय दिखा कर उनकी पल्सर बाइक (JH14M-6331) और Realme मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार (JH01ES-0136) और लूटी गई बाइक से फरार हो गए. मामले में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर भवनाथपुर थाना में कांड संख्या 137/2025 दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले में नाकेबंदी की और गुप्त सूचना के आधार पर कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर से स्विफ्ट डिजायर कार समेत 4 अपराधियों को घटना के 3 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक, मोबाइल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और बदलकर इस्तेमाल किए गए नंबर प्लेट बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधियों में प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चिकु (उपरी कलां, हुसैनाबाद), चंदन कुमार सिंह (मुबारखपुर, हुसैनाबाद), दिग्विजय सिंह उर्फ डिकु (सिंगपुर, केतार) और दीपक कुमार सिंह (सरहु, हुसैनाबाद) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी नंबर प्लेट बदल-बदल कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.