बड़ी सफलता : गुमला पुलिस ने 25 लाख रंगदारी मांगने वाले TSPC संगठन के 4 सदस्यों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

गुमला :बड़ी खबर गुमला से जहां सिसई थाना क्षेत्र के जलका उत्तर कोयल नदी में बन रहे पुल निर्माण को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा 4 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. इस दौरान उग्रवादियों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर मजदूरों को बंधक बनाकर पीटा था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 4 उग्रवादियों को सिसई के मुरगू से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी शंभू कुमार सिंह ने कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 4 सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गये सभी उग्रवादी 4 अप्रैल को सिसई थाना क्षेत्र के जलका उत्तर कोयल नदी पर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को बंधक बनाकर पिटाई कर दिया था. उग्रवादियों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर मजदूरों को पीटा था. गिरफ्तार अपराधियों में चोरकाखाड़ निवासी केश्वर लोहरा,फोरी निवासी हीरा उरांव,डुको निवासी नैका उरांव और लखीराम उरांव शामिल है. इनके पास से 4 राइफल,86 गोली,दो मैगजीन,3 पिट्टू और 3 मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़ा गया अपराधी पूर्व में लूट और रंगदारी के कांड में जेल जा चुके हैं.

गुमला से किशोर जयसवाल की रिपोर्ट-


Copy