बड़ी कामयाबी : रांची पुलिस ने छिनतई मामले में 2 महिला समेत 3 लोगों को दबोचा
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने छिनतई गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है. इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल थी जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से रांची में रहकर छिनतई के चेन के लिए रिसीवर का काम करती थी. पुलिस ने 2 महिलाओं और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो सोने की चेन और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के छिनतई मामले में तीनों को पकड़ा है. वहीं पूछताछ में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में भी पिछले दिनों हुए 2 लाख रुपए के छिनतई का उद्भेदन हुआ है. छिनतई में शामिल अनिकेत दास,फूनो ग्वाला और झुनिया राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसएसपी आवास के पास से एक युवती से मोबाइल छिनतई का भी खुलासा किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मो. सैफ और मो कैफ को गिरफ्तार किया है और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. हाल के दिनों में लगातार हो रही छिनतई के मामले में अब तक पुलिस ने 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---