अवैध आरा मशीन के खिलाफ बड़ी कार्रावाई : वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर 2 आरा मशीन किया सील, 4 ट्रैक्टर और 6 पिकअप वैन में लदा कीमती लकड़ी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
awaidh aaraa maschine ke khilaaph badi kaarrawai  awaidh aaraa maschine ke khilaaph badi kaarrawai

गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरा मशीन को सील कर दिया है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी के अलावा आरा मशीन को जब्त कर लिया है.

गौरतलब है कि डीएफओ दिलीप कुमार यादव को सूचना मिली कि लकड़ी माफिया जंगलों से अवैध लकड़ी की कटाई कर आरा मशीन के संचालक को कीमती लकड़ी सप्लाई कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर डीएफओ ने 50 लोगों की एक टीम बनाई और जिला मुख्यालय के जाटा गांव में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी में दो आरा मशीन को सील किया गया.

मौके पर रेंजर गोपाल चंद्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि जाटा गांव में अवैध आरा मिल संचालित की जा रही है जिसके बाद हमलोगों ने तीन रेंज को मिलाकर एक टीम गठित की जिसमें महिलाओं को भी शामिल किया और फिर जाटा गांव में हर घर को सर्च किया तो दो जगहों पर अवैध आरा मिल को सील किया.

मौके से टीम ने 4 ट्रैक्टर, 6 पिकअप वैन में बेशकीमती लकड़ी को लाया गया है जिनकी अनुमानित मूल्य दो लाख से ऊपर है.


Copy