अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ बवाल : जमकर चलें ईंट पत्थर, सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां अतिक्रमण हटाने गए अधिकारी और ग्रामीण के बीच जमकर बवाल हो गया है। घटना उस वक़्त हुई जब अधिकारी अतिक्रमण हटाने दौरान शुरुआती पलों में ही स्थानीय लोगों के द्वारा अधिकारीयों की तू तू मैं मैं हो गयी थी। मौके पर काफी संख्या में पुलिस की टीम भी मौजूद थी।
मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया की अधिकारीयों के ऊपर स्थानीय लोगों ने ईंट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सीओ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी को चोट आई है। वहीँ मौके पर खड़ी सीओ मोतीपुर अरविंद कुमार अजित के गाड़ी के सीसा टूट गया।
बता दे कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार कथैया थाना के सघनपुरा गांव में सड़क किनारे लगा अतिक्रमण को हटवाने सीओ एवं थानेदार दलबल के साथ पहुचे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई समाप्त होने वाली थी कि अतिक्रमणकारी और अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। फिर रोड़ेबाजी होने लगा। वही ग्रामीणों ने अतिक्रमण के कार्यवाई में पक्षपात करने का आरोप लगाया हैं।