'भूमिहारों की भावनाओं से खेल रहे अशोक चौधरी' : बरबीघा MLA का आरोप, कहा : मुझे भी पहुंचाना चाहते हैं बांसघाट, दामाद के लिए कर रहे हैं सेटिंग

Edited By:  |
Reported By:
 'Ashok Choudhary is playing with the emotions of Bhumihars' SAID JDU MLA SUDARSHAN KUMAR  'Ashok Choudhary is playing with the emotions of Bhumihars' SAID JDU MLA SUDARSHAN KUMAR

PATNA :बरबीघा की लड़ाई अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के लिए आफत बन गयी है। दरअसल, बरबीघा को लेकर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मना करने के बाद भी मंत्री अशोक चौधरी बरबीघा गये और फिर से अपने आक्रामक तेवर दिखाए।


बरबीघा ने बढ़ायी जेडीयू की आफत

वहीं, इस पूरे मामले पर अब बरबीघा के जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने भी मोर्चा खोल दिया है और पार्टी के ही मंत्री अशोक चौधरी पर तीखा हमला बोला है। इसके साथ ही जेडीयू विधायक सुदर्शन ने कई गंभीर आरोप भी लगा दिए हैं। विधायक सुदर्शन कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मेरे दादा राजो सिंह की हत्या में साजिशकर्ता थे। मुझे डर है कि कहीं मेरे दादा की तरफ मुझे भी बांसघाट न पहुंचा दें।

इसके साथ ही जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि आखिर मुझसे क्या नाराजगी है, ये वही बता सकते हैं। शेखपुरा में हुए कार्यक्रम में मुझे बुलाया नहीं जाता है। अशोक चौधरी लगातार बरबीघा में जाकर मेरा विरोध कर रहे हैं। वे सार्वजनिक मंच से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं इसलिए मैंने पार्टी से शिकायत की थी लेकिन अशोक चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश को नहीं मानकर बरबीघा गये।

बरबीघा के भूमिहारों की भावनाओं से खेल रहे हैं अशोक चौधरी

इसके साथ ही जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बरबीघा मेरे दादाजी की कर्मभूमि रही है और वे बिहार के बड़े नेता थे। राजनीति मेरे खून में है। सुदर्शन कुमार ने दो टूक अंदाज में कहा कि अशोक चौधरी को स्व. राजो सिंह के मर्डरकेस से अपना नाम हटवाना था इसलिए मुझसे बेहतर संबंध बना लिया। फिर मुझे बरगला कर केस से अपना नाम हटवा लिया। उसके बाद ओछी राजनीति करनी शुरू कर दी। उन्होंने स्पष्ट अंदाज में कहा कि बरबीघा के भूमिहारों पर अशोक चौधरी का विशेष ध्यान है। बरबीघा के भूमिहारों की भावनाओं से खेलने की आदत रही है। बरबीघा के भूमिहारों को वे सबसे अधिक बेवकूफ समझते हैं।

दामाद को नवादा से लड़ाने की है प्लानिंग

इसके साथ ही जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में हैं। वे अपने दामाद को बीजेपी की टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। नवादा लोकसभा सीट में ही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र आता है। अपने दामाद के लिए ही अशोक चौधरी बरबीघा में ओछी राजनीति कर रहे हैं। गौरतलब है कि मंत्री अशोक चौधरी के दामाद का नाम सायण कुणाल है, जो आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र हैं।

विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हूटिंग मंत्री अशोक चौधरी की वजह से हुई थी। अशोक चौधरी जेडीयू को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जाएगी कि अशोक चौधरी पार्टी का विरोध कर रहे हैं और साथ ही नेता का भी विरोध कर रहे हैं।