असम के सीएम ने राज्य सरकार पर साधा निशाना : कहा-हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना नहीं, सास बहू में झगड़ा लगाने की स्कीम किया शुरु

Edited By:  |
asam ke cm ne rajya sarkaar per sadha nishana asam ke cm ne rajya sarkaar per sadha nishana

गुमला:असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बिशनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.

गुमला में हिमंता विश्व सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना नहीं, सास-बहू में झगड़ा लगाने की स्कीम शुरू किया है. एक ओर सास ससुर का पेंशन बंद कर दिया, वहीं दूसरी ओर बहू को₹1000देकर झगड़ा लगा दिया है.

असम के सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार आई तो गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को₹2100और बुजुर्गों को1000से बढाकर₹2000पेंशन दिया जाएगा. साथ ही कहा कि झारखंड में सोना से महंगा बालू बिक रहा है. सभी माफियाओं को जेल भेजने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष डेढ़ में राज्य की युवाओं को रोजगार देंगे. राहुल गांधी हिंदू और आदिवासियों को बांटने का काम कर रहा है और घुसपैठिया से प्यार करता है. इसलिए हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इसलिए इस बार बिशनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को कमल छाप पर वोट देकर विजय बनाएं.