CM नीतीश ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग : जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होते ही एक्शन में मुख्यमंत्री, उठाया एक और बड़ा कदम

Edited By:  |
Reported By:
As soon as the caste census report is released CM Nitish called all party meeting As soon as the caste census report is released CM Nitish called all party meeting

Bihar Caste Census :बिहार की नीतीश सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। बिहार सरकार की ओर से प्रभारी मुख्य सचिव विवेक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए।


नीतीश ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि सभी दलों को बुलाकर जातीय गणना की रिपोर्ट से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा। ये मीटिंग कल ही रखी गयी है।


गौरतलब है कि आज यानी सोमवार को बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक बिहार में सवर्ण 15.52 फीसदी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राजपूत 3.45 फीसदी और ब्राह्मण 3.67 फीसदी है। इसके साथ ही भूमिहारों की आबादी 2.86 फीसदी, कुर्मी की आबादी 2.87 फीसदी, कोइरी की आबादी 4.21 फीसदी है।

नोनिया और मुसहर की इतनी है आबादी

रिपोर्ट के मुताबिक नोनिया की आबादी 1.9 फीसदी है। इसके साथ ही मुसहर की आबादी 3 फीसदी है। वहीं, सोनार जाति की संख्या 0.68 फीसदी है। वहीं, यादवों की संख्या - 14.26 फीसदी, कानू- 2.21 फीसदी, कायस्थ - 0.60 फीसदी, तेली - 2.81 फीसदी, मोमिन मुस्लिम की संख्या - 3.54 फीसदी, बढ़ई - 1.45 फीसदी, कुर्मी - 2.87 फीसदी, धोबी - 0.83 फीसदी, नाई - 1.59 फीसदी, धानुक - 2.13 फीसदी, कानू - 2.21 फीसदी जनसंख्या है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार की तरफ से जातीय गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बतायी गयी है।