अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : गुमला पुलिस ने रांची के 3 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
aparadhiyon ke mansube per fira paani aparadhiyon ke mansube per fira paani

गुमला:बड़ी खबर गुमला से है जहां पुलिस ने देसी कट्टा के साथ रांची के 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये सभी अपराधी शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले थे और कई व्यापारियों से रंगदारी के रूप में करोड़ों रुपए मांग की थी. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

मामले में एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी लूट और अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं उन्होंने बताया कि यह सभी अपराधी पीएलएफआई के नाम से रंगदारी की मांग किए थे परंतु पीएलएफआई संगठन से इनका कहीं भी कनेक्शन नहीं है. पुलिस ने देसी कट्टा के अलावा 4 गोली और मोटरसाइकिल बरामद की है.

गिरफ्तार अपराधियों में तस्लीम अंसारी,जावेद अंसारी और मोहम्मद जावेद शामिल है.यह तीनों नगरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी गुमला शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले थे और कई व्यापारियों से रंगदारी के रूप में करोड़ों रुपए डिमांड की थी. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा.

गुमला से किशोर की रिपोर्ट---