Bihar News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय महनार में बच्चों ने निकाली रैली
पटना : मध्य विद्यालय महनार,बालक प्रांगण में शनिवार को चेतना सत्र के उपरांत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका रैली,स्लोगन मार्च छात्र छात्राएं,बेटी पढ़ाओ, देश बचाओ जैसे नारे के साथ विद्यालय परिसर में रैली निकाली गई . इस अवसर पर एच एम कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा प्रेरक बालिका कहानियां कल्पना चावला,न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप ,श्वेता सिंह आदि के संबंध में बताया गया. वहीं सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत भीड़ भार वाले जगहों पर नहीं जाने,अफवाहों से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को नोडल शिक्षक कुंदन कुमार के द्वारा विस्तृत रूप से प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर एच एम कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से अपने अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के दिन मतदान करने के लिए जागरूक करने के संबंध में भी बताया गया. मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर इस महापर्व में शामिल होने के लिएअपील किए गए.
उपरोक्त कार्यक्रम एवं गतिविधियां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी की उपस्थिति एवं निर्देशानुसारकराएगए.
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों में राजेश,कुंदन, राम चंद्र दास,अंजुम परवीन,दीपमाला, अन्नू प्रिया,अन्नू रुचि,अंशु प्रिया,सीमा,पुष्पांजलि,सहित शिक्षा सेवकों में आरती कुमारी, ललन राउत सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे.