Bihar News : विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पटना में गुणवता दौड़ का किया गया आयोजन
पटना : भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण, पटना द्वारा गुणवता दौड़ (Quality run) का आयोजन न्यू गर्वमेंट पॉलिटेक्निक, पाटलिपुत्रा गोलम्बर के पास, पटना-13 के प्रांगण में किया गया.
गुणवता दौड़ (Quality run) का उद्घाटन राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्राचार्य एवं सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, प्रोफेसर दया शंकर सिंह, अकादमिक संकायाध्यक्ष, वरिष्ठ व्याख्याता/एनजीपी एवं डॉ. आर एन सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता/एनजीपी के द्वारा किया गया. विजय कुमार गौरव, वैज्ञा. डी/ संयुक्त निदेशक पटना शाखा कार्यालय द्वारा अतिथियों, छात्र एवं छात्राओं का स्वागत करते हुए बताया कि मानक उत्पाद की गुणवत्ता का आधार है जो उपभोक्ताओं में यह विश्वास दिलाता है कि हमारे द्वारा उपभोग की जाने वाली उत्पाद एवं सेवाएँ उपयुक्त गुणवत्ता की है.
इस गुणवत्ता दौड़ का उद्देश्य गुणवत्ता मानकों और भारतीय मानकों की प्रासंगिकता के बारे में ज्ञान फैलाना, जनता, उपभोक्ताओं और हितधारकों के साथ जुड़ने का एक मंच प्रदान करना एवं अपनी भूमिका और सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है. इस कार्यक्रम में न्यू गर्वमेंट पॉलिटेक्निक के लगभग 1200 (बारह सौ) छात्र एवं छात्रओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन चंद्रकेश सिंह, वैज्ञानिक ई/निदेशक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन से किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय की ओर से विजय कुमार गौरव, वैज्ञा. डी/ संयुक्त निदेशक, सुधांशु सुमन, वैज्ञा.सी/उपनिदेशक, प्रशांत कुमार तिवारी, एसपीओ एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
(चंद्रकेश सिंह) वैज्ञा ई/ निदेशकएवंप्रमुख