भाजपा देवघर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक संपन्न : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की बनी रणनीति

Edited By:  |
bhajpa deoghar vidhansabha ki sangthnatmak baithak sampanna bhajpa deoghar vidhansabha ki sangthnatmak baithak sampanna

देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक शनिवार को एक होटल में जिलाध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तथा अगली पीढ़ी के कर सुधार (जीएसटी सुधार) पर विस्तृत चर्चा की गई.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि यह अभियान देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ने का माध्यम बनेगा. उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को सांसद मनीष जायसवाल तथा जमुआ विधायक मंजू देवी देवघर में विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी में पूर्ण समर्पण से जुटने का आग्रह किया.

जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है. आत्मनिर्भर भारत अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा.

जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री के‘लोकल के लिए वोकल’के संकल्प को साकार करने का प्रयास है. यह केवल आर्थिक सशक्तिकरण नहीं,बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान है.

जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देवघर जिला में भाजपा संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है. हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा है.

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जवाड़े,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा,राजीव रंजन सिंह,प्रज्ञा झा,विजया सिंह,धनंजय तिवारी,बलराम पोद्दार,अमृत मिश्रा,जूनियर बाबूलाल मरांडी,आशीष दुबे,निरंजन देव,विपिन देव,संतोष मुर्मू,धनंजय खवाड़े,जयप्रकाश सिंह,गौतम राय,दिलीप सिंह,विष्णु रावत,सौरभ पाठक,सुलोचना देवी,संध्या कुमारी,विश्वनाथ रामानी,अमित कुमार,रमेश राय,बबलू पासवान,अमरजीत दुबे,दशरथ दास,संतोष मिश्रा,पंकज सिंह भदौरिया,बबलू कुमार,गौरीशंकर शर्मा,राजीव रंजन रिंकू,निरंजन ठाकुर,विनोद गुप्ता,सरिता वर्मा,अशदेव राजपूत,त्रिपुरारी दास,राजेश मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया ने किया. बैठक का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष के साथ हुआ.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--