रेलवे की एक और बड़ी लापरवाही : पटरी पर गिरा हाईटेंशन तार, तेज आवाज के साथ निकली चिंगारी, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
 Another big negligence of Railways  Another big negligence of Railways

KATIHAR :कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बारसोई जंक्शन पर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बता दें कि मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे पुराना ओवर ब्रिज को खोलने का काम चल रहा था। इसी बीच ओवर ब्रिज में लगे बिजली के तार को हटाया जा रहा था, अचानक तार नीचे बिजली के हाईटेंशन तार 25000 हजार वोल्ट पर गिर गया। इसके बाद जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली।

रेलवे की एक और बड़ी लापरवाही

इसके बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। संयोग से उस वक्त कोई ट्रेन नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी के थाना अध्यक्ष ने सभी यात्रियों को वेटिंग हॉल में एकत्रित कर दिया। इस संबंध में जब स्टेशन प्रबंधक मिस्टर अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था। इसको हटाने का काम चल रहा था। उस पर जो बिजली के तार लगे थे उसका लाइन काट दिया गया था लेकिन खोलने के क्रम में अचानक बिजली के हाईटेंशन तार पर गिर गया।

फिलहाल टूटे हुए तारों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। लगभग 1 से 2 घंटे में ठीक कर लिया जाएगा। सुचारू रूप से ट्रेन का आवागमन शुरू हो। सवाल तो यह है कि जब नीचे 25000 वोल्ट वाला हाईटेंशन तार है तो सेफ्टी का ध्यान नहीं रखते हुए काम करना कहां तक उचित है।