BIG BREAKING : 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान, बिहार की 2 सीटों पर होगा मतदान, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Edited By:  |
 Announcement of date of by-elections on 12 Rajya Sabha seats of 9 states  Announcement of date of by-elections on 12 Rajya Sabha seats of 9 states

NEW DELHI :सियासी गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है।

चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी। वहीं, 21 अगस्त तक नामांकन होगा। 22 अगस्त को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकता है। इसके साथ ही 3 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना भी होगी।

गौरतलब है कि बिहार में जो दो सीटें खाली हुई है, वे आरजेडी की मीसा भारती और बीजेपी के विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होने के बाद खाली हुई हैं। मीसा भारती का टर्म साल 2028 तक था, वहीं, बीजेपी के विवेक ठाकुर का 9 अप्रैल 2026 तक था। फिलहाल बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी की तरफ से RLM अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है तो दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।