हुए भावुक : शिकायत सुनते ही चिराग पासवान ने सीधे DM को फोन लगा दी,जानिए क्या हुई बात ?

Edited By:  |
Reported By:
Angry Chirag Paswan directly called DM Angry Chirag Paswan directly called DM

NAWADA:-जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वनदा डीएम से बात कर गहरी नराजगी जताई और मृतक 3 मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रकिया तुरंत पूरी करने की अपील की.


दरअसल चाराग पासवान नवादा शहर भदौनी बेलदरिया गांव में उन परिवार से मिल रहे थे जिनती मौत पिछले दिनों ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी. भदौनी बेलदरिया गांव पहुंचे चिराग पासवान मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की.इस दौरान चिराग पासवान काफी भावुक हो गए और मृतक के परिजनों को गले लगा कर ढांढ़स दी. .

बातचीन के दौरान मृतक के परिजनों ने चिराग पासवान को बताया कि हादसे में मौत के काफी दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुआवजा नहीं मिला है. सके बाद सांसद चिराग पासवान ने डीएम आशुतोष वर्मा को फोन लगाकर बात की और बीडीओ एवं सीओ को घर भेज कर जल्द से मुआवजा की प्रक्रिया को पूरा कर राशी मुहैया कराने को कहा.

बताते चलें कि पिछले दिनों अहले सुबह मजदूरी करने सब्जी मंडी जा रहे तीन मजदूरों को नवादा कृषि फार्म के समीप एक ट्रक ने कुचल दिया था. इस दौरान तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी.