अनंतनाग में सेना ने तेज किया ऑपरेशन : शहादत का बदला लेने ड्रोन तैनात, शुरू की बमों की बारिश


DESK : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दी गई है। अनंतनाग के कोकरनाग के पहाड़ पर गुफाओं में छिपे आतंकियों पर ड्रोन से बम बरसाए गए हैं। आतंकी जिन ठिकानों में छिपे हैं, उन्हें उड़ाया जा रहा है। वहीं जानकारी मिल रही है कि अब किसी भी वक्त ये खबर आ सकती है कि सेना ने 3 अफसरों और एक जवान की शहादत का बदला ले लिया है।
सेना के इस पूरे ऑपरेशन में ड्रोन की भी मदद ली है। गुरुवार से जारी इस ऑपरेशन में हेरोन ड्रोन को लगाया गया है जो हथियारों से लैस हैं। कुछ देर पहले ड्रोन मंडराते नजर आए हैं। एक ओर सेना आतंकियों के ठिकाने पर गोले दाग रही थी उसी वक्त ड्रोन वहां पर उड़ रहे थे और सेना को आतंकियों के ठिकाने की जानकारी दे रहे थे। जानकारी मिल रही है कि पहाड़ पर गुफाओं में लश्कर का कमांडर उजैर अहमद खान और उसका साथी छिपा है।
बता दें कि बुधवार को हुए एनकाउंटर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं। एक तरफ अनंतनाग में आतंकियों पर आखिरी प्रहार हो रहा है, उन्हें ढेर करने की तैयारी की जा रही है वहीं, अनंतनाग में शहीद देश के वीर सपूतों का अंतिम संस्कार हुआ है। पानीपत में थोड़ी देर पहले मेजर आशीष का अंतिम संस्कार हुआ है। मोहाली में कर्नल मनप्रीत सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर मोहाली पहुंचा जहां कुछ देर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।