ANAND MOHAN : आनंद मोहन मामले की टली सुनवाई, अब नई तारीख पर होगी हियरिंग


ANAND MOHAN :बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इस मामले पर नई तारीख पर ही सुनवाई होगी।
आनंद मोहन की रिहाई मामले की सुनवाई टली
इस पूरे मामले पर सीनियर एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। केस 27वें नंबर पर थी और 24वें तक ही सुनवाई हुई। अब इस मामले में नई तारीख मिलेगी और फिर सुनवाई होगी। इससे पहले 11 अगस्त को केस की सुनवाई थी, जहां कोर्ट ने बिहार सरकार को इस मामले में एडिशनल काउंटर एफिडेविट फाइल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 26 सितंबर की सुनवाई में बेंच पूरी बातों को सुनेगी।
बिलकिस बानो केस का दिया हवाला
गौरतलब है कि आनंद मोहन की रिहाई का विरोध कर रहीं केस की पिटीशनर और पूर्व डीएम की पत्नी उमा देवी कृष्णैया ने एक एडिशन री-ज्वॉइंडर पिटीशन फाइल की है, जिसमें उन्होंने गुजरात के बिलकिस बानो केस का हवाला देते हुए पूर्व सांसद की रिहाई का विरोध किया है।
इस री-ज्वॉइंडर पिटीशन के जरिए उमा कृष्णैया ने कहा है कि जिस तरह से बिलकिस बानो केस के अभियुक्तों को "आउट ऑफ टर्न" जाकर छोड़ा गया। उसी तरह बिहार सरकार ने भी मेरे पति और गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया की हत्या में दोषी आनंद मोहन को रिहा किया गया। राज्य सरकार ने उन्हें रिहा करने के लिए सारे नियम ही बदल दिए। सरकार ने "आउट ऑफ वे" जाकर काम किया है।
27 अप्रैल को हुई थी रिहाई
विदित है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के DM रहे जी. कृष्णैया की हत्या में शामिल होने के दोषी थे। इस मामले में उम्र कैद की सजा के तौर पर उन्होंने 16 साल जेल में बिताए। बिहार सरकार ने 10 अप्रैल को कारा नियमों में बदलाव किया, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। 27 अप्रैल को उनकी रिहाई हो गई।