अमित शाह के बिहार दौरे के बाद गरमाई सियासत : भड़की JDU, कहा : देश आपकी जागीर नहीं, अबतक के हैं सबसे नाकाबिल गृहमंत्री


PATNA : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद से ही सियासत गरमायी हुई है। झंझारपुर में अमित शाह द्वारा दिए गये बयान के बाद अब जेडीयू ने प्रतिकार किया और निशाना साधा है।
अमित शाह के दौरे के बाद गरमाई सियासत
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने दरभंगा एम्स को लेकर कहा कि कोई जगह बताइए, जहां आवासीय इलाके में एम्स बनता है। ऐसा होता है क्या? उन्होंने कहा कि जो जमीन दी गयी है, उसे जाकर अमित शाह देख लें और फिर टिप्पणी करें।
शाह को "गदा" दिए जाने पर भड़की जेडीयू
वहीं, बिहार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा अमित शाह को गदा दिए जाने पर नीरज कुमार ने तंज कसा और कहा कि बताइए हनुमान जी इन लोगों से कर्नाटक चुनाव के बाद से ही नाराज हैं लेकिन एक बार फिर से गदा दे दिया। अपमान कर दिया है। ये लोग पेन और कॉपी नहीं दे सकते हैं। गदा से सम्राट चौधरी जी आप ही पर हमला होने वाला है।
शाह पर खूब बरसा जेडीयू
वहीं, अमित शाह द्वारा बिहार में जल्द ही चुनाव होने के बयान पर भी जेडीयू प्रवक्ता ने चुटकी ली और निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह जी यह देश आपकी जागीर नहीं है। यह देश संविधान कानून से चलता है और हम लोगों को समर्थन प्राप्त है। 5 साल तक यहां जोड़-तोड़ नहीं चलता है और यहां आपकी एजेंसी भी नहीं चली।
अमित शाह पर प्रहार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ये देश के सबसे नाकाबिल गृहमंत्री हैं, जिन्होंने अभी तक NRCB का डाटा तक जारी नहीं किया। यह देश के सिर्फ सहकारिता मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव में 40 सीट जीतने पर अमित शाह के दावा पर उन्होंने कहा कि 2015 में भी इन लोगों ने मुख्यमंत्री तय कर लिया था और यह भी तय कर लिया था कि कब शपथ होना है लेकिन इन लोगों को पता चल गया कि क्या हुआ।