अमन सिंह हत्याकांड मामला : 5 कक्षपाल समेत जेलर सस्पेंड, 2 बर्खास्त, चतरा के जेलर तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के रुप में पदस्थापित

Edited By:  |
Reported By:
aman singh hatyakand mamla aman singh hatyakand mamla

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां मंडल कारा में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले में 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. जेलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित कर दिया गया है. दिनांक 03.12.2023 को मंडल कारा धनबाद में जेल के अंदर गोलीबारी की घटना में हॉस्पिटल वार्ड में संसिमित कैदी अमन सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गयी. गोली मारने वाले की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी है.


घटना के तुरंत बाद मौके पर जिला के उपायुक्त,वरीय पुलिस अधीक्षक,धनबाद जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए अविलंब घायल कैदी अमन सिंह को एसएनएमएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भेज गया,जहाँ डॉक्टर द्वारा कैदी अमन सिंह को "Brought Dead"घोषित किया गया.

जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन द्वारा अलग अलग टीम बनाकर सभी वार्डो, सेलों एवं पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान 6 मोबाइल और 18000 रूपए बरामद हुए हैं.

इस मौके पर स्थिति को संभालते हुए जिला एवं जेल प्रशासन द्वारा कैदियों में आपसी टकराव एवं गैंगवार की संभावना को देखते हुए अलग अलग गुटों के कैदियों को फ़ौरन अलग अलग सेल में संसिमित किया गया.

जिला प्रशासन द्वारा एडीएम लॉ एंड आर्डर,अपर समाहर्ता,सिटी एसपी की त्रिस्तरीय समिति बनाकर सम्पूर्ण घटनाक्रम एवं सुरक्षा में चूक की जांच के लिए निर्देशित किया गया है.

राज्य स्तर से कारा निरीक्षणालय के द्वारा सहायक कारा महानिरीक्षक - 1,सहायक कारा महानिरीक्षक - 2 एवं विशेष कार्य पदाधिकारी,कारा निरीक्षालय की त्रिस्तरीय समिति बनाकर जांच के लिए निर्देशित किया गया है.

जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच एवं वार्डो / सेलो में सघन छापेमारी के लिए 24 x 7 तीन टीम का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार को ट्रेस करते हुए कारा परिसर से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं. उक्त घटनाक्रम में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही हॉस्पिटल वार्ड में घटनास्थल की बेरिकेडिंग करते हुए उसे सेनीटाइज कर दिया गया है.

जेल प्रशासन के द्वारा वैसे पदाधिकारी/कर्मी को चिह्नित किया गया है जिनकी लापरवाही से उपरोक्त घटना घटित हुई. इसे गंभीर चूक मानते हुए उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले 2 कक्षपालों (एक्स आर्मी मैन) की संविदा रद्द कर दी गई है. वहीं 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए इन्हें केंद्रीय कारागार हजारीबाग में उनका मुख्यालय निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है. मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए 7 कक्षपालों को अन्यत्र जेल से मंडल कारा धनबाद में पद स्थापित किया गया है.

जेलर,मंडल कारा,धनबाद - मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है. मंडल कारा,चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा,धनबाद के जेलर के रुप में पदस्थापित किया गया है.

मृतक कैदी अमन सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए उपायुक्त,धनबाद के द्वारा विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया एवं आज दिनांक 4.12.2023 को पोस्टमार्टम की कार्रवाई सम्पन्न करते हुए मृतक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

उपरोक्त घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट,मंडल कारा धनबाद एवं उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश कारा निरीक्षणालय,रांची के द्वारा दिया गया है.

वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है,परंतु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी - डीसीएलआर,जिला पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी - डीएसपी लॉ एंड आर्डर को डे टू डे मॉनिटरिंग एवं गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला पुलिस धनबाद द्वारा आरोपी सुंदर महतो की रिमांड के लिए माननीय न्यायालय को अनुरोध किया गया था,जिसके आलोक में माननीय न्यायालय ने कुल 5 दिनों का रिमांड दिया है। रिमांड के दौरान पूछताछ के क्रम में डिटेल जांच के पश्चात स्थितियां और स्पष्ट हो पाएगी।

राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज (आइपीएस) एवं आइजी प्रिजन उमाशंकर सिंह (आइएएस) के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा धनबाद का निरीक्षण कर जांच किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया गया.

उपायुक्त धनबाद के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,धनबाद को उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है.

घटनाक्रम की सूचना नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन,दिल्ली को कल दिनांक 3.12.2023 को भेज दी गई है.


Copy