'बूथ स्तर पर काम करो...दिल्ली-पटना छोड़ दो' : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अल्लावरु की नसीहत, कहा : नहीं चलेगी गुटबाजी, लक्ष्मण रेखा पार करने वालों पर होगी कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
Allavaru advice to Congress workers Allavaru advice to Congress workers

PATNA : बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने गुरुवार को पहली बार पटना पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जहां फूल-मालाओं से लेकर नारेबाजी तक का माहौल देखने को मिला।

पत्रकारों से बातचीत में कृष्णा अल्लावरु ने कहा KF "पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ताकत से निभाऊंगा। कांग्रेस को हराने की ताकत किसी भी दल में नहीं है, कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है।"

उन्होंने साफ संदेश दिया कि गुटबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा KF "दिल्ली-पटना आने-जाने से कुछ नहीं होगा, असली चाबी बूथ पर है। बूथ स्तर पर मजबूती लाने से ही कांग्रेस फिर खड़ी होगी। हम सबको मिलकर अंदर की लड़ाई लड़नी होगी। राजनीति क्रिकेट और फुटबॉल की तरह टीम गेम है, कोई अकेले नहीं जीत सकता है।"

शकील अहमद खान से की मुलाकात

इसके बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। हाल ही में शकील अहमद खान के पुत्र का निधन हुआ था, जिस पर उन्होंने गहरी संवेदना जताई।

JCB से माला पहनाकर हुआ स्वागत

इसके बाद कांग्रेस प्रभारी सीधे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। कांग्रेस के इतिहास में पहली बार किसी नेता को JCB मशीन से माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अनोखे स्वागत ने सभी का ध्यान खींचा।

सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं लेकिन "अगर हम एकजुट होकर लड़ें तो कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता।" उन्होंने संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर काम करने पर जोर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार कांग्रेस इस नए नेतृत्व में किस तरह आगे बढ़ती है और आगामी चुनावों में क्या रणनीति अपनाती है।