BIG BREAKING : बिहार के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद, CM के निर्देश के बाद बड़ा फैसला, जानिए कब से कबतक बंद रहेंगे विद्यालय

Edited By:  |
Reported By:
 All government and private schools of Bihar closed  All government and private schools of Bihar closed

PATNA :बिहार में भीषण गर्मी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में मौसम विभाग की हिदायत के बावजूद भी बिहार के सरकारी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य जारी था लिहाजा बच्चे लगातार बीमार पड़ने लगे। बेगूसराय, शेखपुरा, औरंगाबाद समेत कई जिलों से आज बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आयी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आए और उन्होंने तुरंत मुख्य सचिव को स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया।

नहीं पिघले केके पाठक...पिघल गये 'सरकार'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा भी एक्शन में आ गये और उन्होंने बिहार के सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान को 30 मई से 8 जून तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में लिखा हुआ है कि विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में बिहार राज्य के अधिकांश जिले हैं। गया, औरंगाबाद, कैमूर में तापमान 46°C से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है।

दिनांक 29.05.2024 को आहूत आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के प्रतिनिधि द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि ऐसी स्थिति 8 जून 2024 तक बने रहने की संभावना है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई 2024 से 8 जून 2024 तक शिक्षण कार्य बंद रखा जाए ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके इसलिए भीषण गर्मी और लू से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 929/आ०प्र० दिनांक 04.04.2024 के माध्यम से निर्गत गाइडलाइन और इस संबंध में विभिन्न विभागों के द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) / मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।

CM नीतीश ने जारी किया निर्देश

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किया था और कहा था कि भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है। इसके मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि थोड़ी देर पहले ही शिक्षा विभाग की तरफ से भी नोटिस जारी कर स्कूल की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया था लेकिन अब CM नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।