अजगर सांप के आतंक से लोग दहशत में : ग्रामीणों ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा, वन विभाग को भी दी गई सूचना

Edited By:  |
Reported By:
ajgar saanp ke aatank se log dahashat mai ajgar saanp ke aatank se log dahashat mai

जमशेदपुर:खबर है जमशेदपुर की जहां पूर्वी सिंहभूम जिला के हितकु गांव के लोग सांप के आतंक से कुछ दिनों से दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि छोटे-छोटे जानवरों को सांप निगल रहा है. लोगों को पता नहीं चल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि कोई चोरी कर जानवर को बेच रहा है. लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि अजगर सांप छोटे-छोटे जानवरों को निगल रहा है.

वैसे गांव के लोगों ने जाल बिछाया और अंततः अजगर को अपने कब्जे में कर लिया. उधर अजगर को देखने के लिए पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए. फिलहाल अजगर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है और इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वैसे फिल्मों में और कहानी में हमलोग सुना करते थे कि सांप जानवरों को निगल जाता है और मनुष्य को भी निगल जाता है. लेकिन हितकु गांव में यह सब कुछ दिनों से हो रहा था. फिलहाल गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.


Copy