BIHAR NEWS : सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Edited By:  |
bihar news bihar news

बोधगया: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की.

मुख्यमंत्री के आगमन पर बीटीएमसी की सचिव डॉ. श्वेता महारथी,बीटीएमसी टेक केयर भंते दीनानाथ,मुख्य पुजारी भंते चनिदा,बीटीएमसी सदस्य किरण लामा एवं सदस्य अरविंद सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया.

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे कुछ समय व्यतीत कर ध्यान किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि“बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों का मैं विरोध करता हूं. किसी भी देश या समाज में किसी एक समुदाय को निशाना बनाना ठीक नहीं है. हमारा देश भाईचारे और सह-अस्तित्व की नीति पर चलता है. मैं यही संदेश देना चाहता हूं कि हम जहां भी रहें,मिल-जुलकर और शांति के साथ रहें.”

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट --