BREAKING NEWS : सहरसा में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, सफाईकर्मी भेजा गया जेल
सहरसा:-सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नौ वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लोग लज्जा के चलते मां ने दो दिनों तक बात छुपाई। नाबालिग लड़की के परिजन की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा महज कुछ हीं घंटे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि आरोपी नगर निगम सफाई कर्मी पप्पू है।जो मूल रूप से सौरबाजार कबैला का रहने वाला है और रैक प्वाइंट समीप रहता है।बीते30दिसंबर को दोपहर अभियुक्त काम कर घर आया।उसने मेरी बेटी साथ खेल रही अपनी साली को गुटखा लाने के लिए बाहर भेज दिया।इसी दौरान नाबालिग लड़की को घर ले जाकर दुष्कर्म किया।

जब उसकी साली घर आकर दरवाज़ा खोली तो हो हल्ला किया।जिसके बाद बेटी घर आयी और कहा की पेट में दर्द हो रहा।फिर वह सो गई। मैं भी शर्म से चुप रही। बाद में स्थानीय व्यक्ति द्वारा जब बेटी से पूछताछ की गई तो उसने घटना की जानकारी दिया।जिसके बाद महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।





