Bihar News : वैशाली डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 50 मामले, जमीन विवाद सबसे ज्यादा

Edited By:  |
50 cases were brought before the Vaishali DM's public grievance redressal session, with land disputes being the most common. 50 cases were brought before the Vaishali DM's public grievance redressal session, with land disputes being the most common.

हाजीपुर:-वैशाली डीएम वर्षा सिंह के जनता दरबार में आज लगभग50मामले आए। जिसमें भूमि विवाद का मामला सबसे ज्यादा था। सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को सौंप दिया गया है। डीएम ने सभी मामलों का एक सप्ताह के भीतर निपटारा करने का निर्देश दिया है। भूमि मामलों के लेकर बिदुपुर प्रखण्ड से आए जमीन मालिक ने कहा प्रथम वार जनता दरबार मे आए हैं।


डीएम ने हमारे मामले को गम्भीरता से लिया ओर मेरे सामने महनार एसडीओ को फोन लगा कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है। वहीं जल-नल योजना के बकाया भुगतान को लेकर बिदुपुर प्रखंड के एक गांव से आए जमीन मालिक ने कहा कि काफी दिनों से उनकी जमीन का किराया बाकी था। उसी भुगतान को लेकर वह जनता दरबार में आए थे। उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द भुगतान हो जाएगा क्योंकि अधिकारियों ने उनकी बात सुनकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।