अजब-गजब : दोपहर में INTERVIEW,और शाम में RESULT, BPSC की परीक्षा में पुरूषों पर भारी महिलायें..

Edited By:  |
ajab gajab Interview in the afternoon, RESULT in the evening, female candidates outweigh men in BPSC exam. ajab gajab Interview in the afternoon, RESULT in the evening, female candidates outweigh men in BPSC exam.

patna:-बिहार की लड़कियां लगातार लड़कों को पछाड़ रही हैं.इस कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग(Bpsc) की 38 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में टॉप टेन में 10 छह पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी है.पहले स्थान पर प्रियांगी मेहता ने सफलता पायी है.वहीं तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह,चौथे स्थान पर अँजलि जोशी,7 वें स्थान पर अंजलि प्रभा 8 वें स्थान पर अऩुकृति मिश्रा,और 10 वें स्थान पर मीमांसा ने सफलता पायी है.इसके साथ ही टॉप टेन में महज 4 लड़कों को मौका मिला है जिसमें दूसरे स्थान पर अनुभव,पांचवें स्थान पर सौरभ रंजन,छठे स्थान पर आसिम खान और 9 वे स्थान पर आकाश कुमार हैं.


10 टॉपरों के साथ ही कुल 322 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है,जिसमें सबसे ज्यादा 59 के सलेक्शन कल्याण पदाधिकारी के लिए हुआ है.वहीं 8 को डीएसपी,एक डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट,16 डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर,16 जेल सुप्रिटेडेंट,2 स्टेट टैक्स असिसटेंट कमिश्नर,7 सब इलेक्शन ऑफिसर,8 सब-रजिस्ट्रार,20 लेबर सुपरिटेंडेंट समेत अन्य पदों के लिए सफल घोषित किया गये हैं.


इस रिजल्ट के साथ ही 322 अभ्यर्थी एवं उनके परिवार में खुशी का माहौल है.सफल अभ्यर्थियों में से कई पहले से ही नौकरी में थे,पर कई नये लोगों को सीधे अधिकारी की नौकरी लगी है जिससे ये और इनके परिवार को लोग काफी उत्साहित हैं.मिठाइयां बांटकर ये लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.सफल हुए टॉप टेन अभ्यर्थियों ने मीडिया से बातचीत में खुशी जताई है और अपने अऩुभव शेयर कियें हैं.टॉपर रही प्रियांगी मेहता ने अपने पहले ही प्रयास में ये बाजी मारी है और वह यूपीएससी की मेन्स परीक्षा दी है,उसे इसमें भी सफलता पाने की उन्हें पूरी उम्मीद है.प्रियांगी के साथ ही दूसरे सफल अभ्यर्थियों ने सफलता के राज में सेल्फ स्टडी को अहम बताया है.इसके साथ ही सोसल मीडिया से दूरी को जरूरी बताया है.इन टॉपर्स के अनुभव उन दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए भी काफी अहम है जो प्रतियगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जिनका लक्ष्य प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बेहतर कैरियर बनाना है.


बताते चलें कि बीपीएसी ने रिजल्ट देने का रिकार्ड बनाया है क्योंकि 38 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का इंटरव्यू 15 जिनवरी के दिन तर लिया गया और शाम में रिजल्ट जारी किया गया.यह इंटरव्यू 08 जनवरी से शुरू हुआ था.इस इंटव्यू में कुल 817 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था,जिसमें से 50 अनुपस्थित रहे थे.इनमें से कुल 322 सफल घोषित किये गये हैं.

पूरी रिजल्ट यहां देखें....