अजब-गजब : बेरमो में कुत्ते भी निकालते हैं शंख की आवाज, लोगों के बीच कौतूहल का विषय

Edited By:  |
ajab-gajab ajab-gajab

बेरमो: जब भी किसी के मन में कुत्ते का जेहन आता है,तो इसकी वफादारी की मिसाल दी जाती है. हजारों किस्से व कहानियां इसकी तरफदारी करते हैं. क्योंकि धरती का ये पालतू जानवर कई हैरत अंगेज कारनामें और इंसानों के साथ बेमिसाल दोस्ती की इबारत लिख चुकी है. ऐसा ही कारनामा बेरमो के चलकरी कॉलोनी में समीर कुमार घोष नामक व्यक्ति के घर में पालतू कुत्ते कर रहे हैं. जो लोगों को चौंका रहा है.

दरअसलसमीर घोष नामक व्यक्ति की मां जब भी घर में पूजा करती हैं. तब पालतू कुत्ते उनके सामने खड़े हो जाते हैं. इसका आश्चर्य तब होता है जब पूजा में शंख बजाने के दौरान वहां मौजूद कुत्ते भी शंख की आवाज निकालते हैं. कुत्तों की इस करास्तानी लोगों के बीच कौतूहल का केंद्र बन गया है. लोगों की भीड़ सुबह-सुबह समीर घोष के घर लग जाती है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

वैसे सभी जानवरों में कुत्ता अपनी वफादारी के लिए जाना जाता है. कोई भी अच्छा पालतू कुत्ता अपने दोस्ताना स्वभाव,बुद्धिमत्ता,वफादारी और अपने परिवारों के लिए प्यार के लिए जाने जाते हैं. इसलिए शहर हो या गांव देहात लोग अच्छे कुत्ते पालते हैं.


Copy