'नहीं करता मैं हिंसा की सियासत' : फायरिंग के बाद रामकृपाल यादव की हुंकार, मसौढ़ी थाने में दर्ज करायी FIR, जख्मी कार्यकर्ता को देखने पहुंचे अस्पताल

Edited By:  |
Reported By:
 After the firing Ramkripal Yadav lodged an FIR in Masaurhi police station.  After the firing Ramkripal Yadav lodged an FIR in Masaurhi police station.

PATNA :बिहार में सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है, जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में भी सनसनी फैल गयी है। दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर शनिवार 1 जून को फायरिंग की गई। जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। हालांकि, रामकृपाल इस हमले में बाल-बाल बच गए। उनके साथ कार में सवार एक समर्थक को चोट आई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मसौढ़ी थाने में दर्ज करायी FIR

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव का दो टूक कहना है कि राजनीतिक लड़ाई लड़ते-लड़ते आरजेडी के लोग गुंडागर्दी पर उतर आएं है। मसौढ़ी में चुनाव खत्म होने बाद पटना लौटने के दौरान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जहानाबाद-पटना रोड के सिनेरी गांव के पास रामकृपाल यादव और उनके काफिले पर फायरिंग और हमला किया गया है। इसको लेकर रामकृपाल यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मसौढ़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।

जख्मी कार्यकर्ता को देखने पहुंचे अस्पताल

इसके साथ ही रामकृपाल यादव अपने घायल कार्यकर्ता को दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में देखने गये। रामकृपाल यादव का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारे ऊपर एक रोड़ा भी चला हो, आरजेडी की हार का परिणाम है कि अब ये लोग गुंडागर्दी कर रहे है। मामला मसौढ़ी थाना में दर्ज कराया है। हमारे और हमारे बेटे के साथ हमारे कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हमला किया जा रहा है और यह सब आरजेडी के लोग हार के डर से कर रहे है।

उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भी बार-बार हमला हुआ है। बिक्रम विधायक सिद्धार्थ, दानापुर और पालीगंज के साथ धनरूआ के वीर गांव में हमारे और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। यह हमला चुनाव प्रचार के दौरान से ही किए जा रहे है। रामकृपाल यादव ने कहा कि आगे कितने हमले होंगे, ये पता नहीं है।