लालू-तेजस्वी से डी. राजा की मुलाकात : सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा, नीतीश की PM उम्मीदवारी के सवाल पर दिया बड़ा बयान
I.N.D.I.A Alliance :आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं लेकिन उससे पहले I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग के मसले पर सिर फुटौव्वल जारी है। इसी क्रम में CPI नेता डी. राजा ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है।
राबड़ी आवास पहुंचे डी. राजा
मंगलवार को सीपीआई नेता डी. राजा राबड़ी आवास पहुंचे और दोनों नेताओं से सीट शेयरिंग के मसले पर मंथन किया। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद डी. राजा ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में हम एकजुट होकर लड़ेंगे और देश को बचाएंगे।
सीपीआई नेता डी. राजा का बड़ा बयान
सीट शेयरिंग के मसले पर सीपीआई नेता डी. राजा ने कहा कि हमने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अलग तरीके से चर्चा नहीं की है लेकिन हम जल्द ही इसपर विचार-विमर्श करेंगे। वहीं, जेडीयू विधायकों और सांसदों द्वारा नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग पर डी. राजा ने कहा कि ये सब तय वक्त पर होगा। अभी देरी नहीं हुई है। नेता अधिक परिपक्व हो गये हैं। हम कितनी सीटें मांगते हैं, इस पर बाद में चर्चा होगी।
सीट शेयरिंग में नहीं हुआ कोई विलंब
डी. राजा ने कहा कि अभी सीट शेयरिंग में कोई विलंब नहीं हुआ है। वक्त पर सबकुछ हो जाएगा। वहीं, नीतीश कुमार पर डी. राजा ने कहा कि वे अनुभवी नेता हैं और उन्हें पता है कि उन्हें कौन-सा रोल निभाना है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बीजेपी को कैसे हराना है। वहीं, CM नीतीश को संयोजक बनाए जाने पर कहा कि सभी बातें जल्द स्पष्ट हो जाएंगी।
नीतीश के पीएम उम्मीदवारी के सवाल को टाल गये
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और RSS पर तीखा प्रहार किया और कहा कि देश की आजादी में इनकी कोई भूमिका नहीं थी। पीएम मोदी 1947 पर नहीं बल्कि 2047 की बातें करते हैं। हमें अपने देश को बचाना है, ये हमारा और I.N.D.I.A अलायंस का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में सीट शेयरिंग के मसले पर चर्चा हुई है। बीजेपी को हराना मुख्य मकसद है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी के सवाल को टाल गये और कहा कि सारी चीजें आगामी बैठक में आम सहमति से तय हो जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को सीपीआई नेता डी. राजा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1, अणे मार्ग जाकर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई। इसके बाद डी. राजा होटल चले गये थे।