ED In Action : JDU MLC राधा चरण सेठ के बाद ईडी ने दो बालू कारोबारियों को किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप


PATNA :JDU MLC राधाचरण सेठ पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। जेडीयू एमएलसी को गिरफ्तार करने के बाद अब ईडी ने उनके बिजनेस पार्टनर जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी पटना से हुई है।
ईडी की बड़ी कार्रवाई
अवैध बालू खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले मे पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तारी की है। जगनारायण सिंह और सतीश कुमार JDU MLC राधा चरण सेठ के बिजनेस पार्टनर हैं। फिलहाल दोनों धनबाद के बड़े बालू कारोबारी हैं। इसके अलावा ये दोनों आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के निदेशक हैं। आदित्य मल्टीकॉम कंपनी कोलकाता के पते पर रजिस्टर्ड है। आदित्य मल्टीकॉम JDU MLC की राधा चरण सेठ की कंपनी की सिस्टर कंपनी है। ED की इस कार्रवाई से सभी बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
दूसरे राज्यों में भी फैला है कारोबार
गौरतलब है कि आदित्य मल्टीकॉम का कारोबार बिहार के साथ ही झारखंड और दूसरे अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है। राधाचरण आदित्य मल्टीकॉम और ब्रॉडसन के साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे और इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे।
बिहार में है दोनों के अधिकतर कारोबार
आपको बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापा मारा था, उस दौरान आदित्य मल्टीकॉम को भी नोटिस दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का अधिक कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों के साथ ही झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है।
ये दोनों बालू कारोबारी न तो ईडी के समन का जवाब दे रहे थे और न ही निदेशालय को पूछताछ में सहयोग ही कर रहे थे। इसे देखते हुए शनिवार को निदेशालय की एक विशेष टीम ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
ईडी की विशेष कोर्ट में होगी पेशी
बताया जा रहा है कि इन दोनों बालू कारोबारी से लगातार दो दिन पूछताछ होगी। इसके बाद सोमवार को इन्हें ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल ईडी सबूत इकट्ठे कर रही है। गौरतलब है कि जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में है।