पुल के बाद अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बांध : बिहार में करोड़ों की लागत से बना बांध ध्वस्त, दर्जनों गांव प्रभावित, मौके पर पहुंचे DM-SP

Edited By:  |
Reported By:
 After bridge in Bihar now dam becomes victim of corruption  After bridge in Bihar now dam becomes victim of corruption

BHAGALPUR :भागलपुर के नवगाछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली में करोड़ों रुपये की लागत से बना बांध आज ध्वस्त हो गया. बांध के कटाव से कई क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

पुल के बाद अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बांध

कई इलाकों में पानी घुसने की वजह से दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। खासकर किसानों का बुरा हाल है। किसानों की फसल की क्षति के साथ-साथ जानवर से लेकर मनुष्य का भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। बताया जाता है कि यह बांध करोड़ों रुपये की लगत से बनाया गया था लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, जिससे लोगों का जनजीवन बदतर हो गया है।

सभी लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर-उधर सुरक्षित स्थानों पर अपना सामान लेकर जाने लगे हैं। वहीं, आपको बता दें कि इस्लामपुर बिनटोली के बांध पर अपना आशियाना बना कर सैकड़ों लोग रहने को मजबूर हैं। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि सात और आठ के बीच लगभग 100 फीट बांध कटकर गंगा में समा गया है।

इस कटाव से दर्जनों गांव यहां तक नवगाछिया अनुमंडल भी प्रभावित हुआ है। घटनास्थल पर स्थिति को देखने के लिए भागलपुर जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी पुराण झा सहित सीओ, बीडीओ और जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी मौजूद हैं।