अधर में लटका मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में देरी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना

Edited By:  |
adhar mai latka medical college ka nirman karya adhar mai latka medical college ka nirman karya

कोडरमा : खबर है कोडरमा की जहां करमा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण अधर में लटकता हुआ दिख रहा है. 18 अक्टूबर से निर्माण एजेंसी सिंपलेक्स के कार्यालय में ताला बंद है और काम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मापी की गई. कोडरमा अंचल अधिकारी अनिल कुमार की अगुवाई में अंचल की टीम ने निर्माण कार्यों की मापी की.

मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में देरी को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने झारखंड निर्माण निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाई हैं.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कंपनी का एग्रीमेंट रद्द करने का कार्य जो अभी किया जा रहा है वह पहले भी किया जा सकता था. लेकिन इस पूरे मामले में सुस्ती बरती गई. जो काम अब तक 80 फीसदी पूरा हो जाना था वो महज 20 फीसदी ही पूरा हो पाया है.