एक्टर रणबीर कपूर को ED का नोटिस : टाइगर श्रॉफ -सनी लियोनी समेत कई रडार पर, जानें क्या है मामला


DESK : बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर से लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रणबीर कपूर को ऑनलाइन बेटिंग गेम ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेज दिया है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि इस मामले में रणबीर कपूर के अलावा 14 बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी समन भेजा गया है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में एक्टर रणबीर कपूर को वर्तन निदेशालय ने 6 अक्टूबर को तलब किया है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में शामिल होने के कारण कई बॉलीवुड अभिनेता और गायक जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय यूएई में ऐप के प्रमोटर की शादी और सक्सेस पार्टी में उनकी उपस्थिति की भी जांच कर रहा है। इस खबर के आने के बाद रणबीर कपूर के फैंस चिंतित हो गए हैं।
बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन (जुआ) मामले में 417 करोड़ रुपये की नकदी और संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, दुबई से रैकेट संचालित कर रहे दो मास्टरमाइंड - सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल - ने सट्टेबाजी ऐप से करीब 5,000 करोड़ रुपये कमाए हैं।