बिहार में भारी बारिश का खतरा बढ़ा : मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

Edited By:  |
bihar mai bhari barish ka khatra barha bihar mai bhari barish ka khatra barha

पटना: बिहार में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही राज्यभर में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों—मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर और वैशाली—के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में शनिवार शाम 5:16 बजे तक तीव्र मेघ गर्जन,भारी बारिश और वज्रपात की प्रबल आशंका है.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं,जिससे जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है. लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें,खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. किसानों,बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

इस समय पटना समेत कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी की प्रमुख सड़कों पर पानी भर चुका है,जिससे यातायात बाधित हो गया है. वहीं,गंडक,बागमती,बूढ़ी गंडक और कोसी जैसी नदियां उफान पर हैं,जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

प्रशासन की ओर से संबंधित जिलों में आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं और नावों,बचावकर्मियों व राहत सामग्री को तैयार रखा गया है.

लोगों के लिए जरूरी निर्देश:

वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे या खुले मैदान में न रहें.

बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें.

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें.

बिहार में मानसून अभी और सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक लगातार वर्षा की चेतावनी दी है. ऐसे में आमजन को सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--