'शिक्षकों को डरने की नहीं है जरूरत' : टीचर्स से हुई मारपीट मामले को लेकर शिक्षा विभाग के ACS गंभीर, बोले DM-SP : आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

Edited By:  |
Reported By:
 ACS of Education Department serious about the case of assault on teachers  ACS of Education Department serious about the case of assault on teachers

JAMUI : जमुई पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने हाल के दिनों में हुई शिक्षकों की पिटाई मामले को लेकर गंभीर हैं लिहाजा आज उन्होंने स्कूल पहुंचकर पीड़ित शिक्षकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया और दो टूक अंदाज में कहा कि किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

इस दौरान शिक्षकों ने हाथ जोड़कर कहा कि सर, मुझे बचा लीजिए। यहां गुंडे बहुत है। इस मामले को लेकर जमुई एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से किसी को कोई घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पर प्रशासन की तैनाती रहेगी और आप लोग अपने स्कूल में बच्चों को शिक्षा दें। जो अपराधी आप लोग के साथ बेरहमी से मारपीट किए हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, जमुई डीएम ने भी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि अपलोग को कोई परेशानी नहीं होगी, पुलिस आपकी रक्षा करेगी।