अब स्कूल पहुंचने में नहीं होगा लेट : ACS केके पाठक ने मान ली बात, BPSC महिला शिक्षकों के लिए स्कूटी ट्रेनिंग का निकाला आदेश


PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)से नियुक्त महिला शिक्षकों के लिए विशेष खबर है..उनकी डिमांड को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पूरा कर दिया है.स्कूटों चलाने के इच्छुक महिला शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.इन महिला शिक्षकों को स्कूटी की ट्रेनिंग के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र जारी किया है.इस पत्र में केके पाठक ने लिखा है कि विभिन्न DIET/CTE/PTEC में निरीक्षण के दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि बीपीएससी से चयनित होकर जो अध्यापक आए हैं,उनमें काफी संख्या महिलाओं की है.इन महिला शिक्षकों ने इच्छा जताई है कि उन्हें दो पहिया वाहन (स्कूटी) चलाने का प्रशिक्षण दिया जाय.इससे उनकी आत्मनिर्भता बढ़ेगी और विद्यालय पहुंचने मे आसानी होगी.उनके इस इच्छा को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि 04 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाले बैच में दो पहिया वाहन/स्कूटी के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें.प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे के करीब होना चाहिए.
स्कूटी का प्रशिक्षण पीटी कक्षा के बाद और ट्रेनिंग क्लास शुरू होने के बीच की अवधि यानी सुबह 6.30 से 8.30 से पूर्वाह्न के बीच में इच्छुक शिक्षकों की संख्या देखते हुए तय किया जाय.
बताते चलें कि बीपीएससी से बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी शिक्षक बनी है.इन सभी को ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ड्यूटी दी गई है.इन्हें स्कूल तक आने जाने में सार्वजनिक परिवहन का सहारा लेना पड़ता है.इसमें काफी परेशानी होती है और स्कूल पहुंचने में देर भी हो जाती है.इसलिए कई महिला शिक्षकों ने स्कूटी के ट्रेनिंग की इच्छा जताई थी.इसी के बाद केके पाठक ने प्रशिक्षण संस्थानों के आदेश जारी किया है.