ACB ने की बड़ी कार्रवाई : धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :05 Jan, 2024, 03:01 PM(IST)
Reported By:
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां एसीबी की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को 4 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी. इसी को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को 4 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है. सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश प्रसाद के द्वारा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 4000 रिश्वत मांगी गई थी.
एसीबी की इस कार्रवाई से सिविल सर्जन कार्यालय में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की इस नए साल में पहला ट्रैप है.