70 हजार घूस लेते इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार : झारखंड ACB ने भवन निर्माण विभाग के अभियंता रामदेव पटेल को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
ACB NE ENGINEER KO 70 HAZAR GHUS LETE RANGE HAATH KIYA GIRAFTAR ACB NE ENGINEER KO 70 HAZAR GHUS LETE RANGE HAATH KIYA GIRAFTAR

हजारीबाग: झारखंड की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है।हजारीबाग के भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव पटेल को 70 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रामदेव पटेल के खिलाफ संवेदक सफीउल्लाह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में आवेदन दिया था।

दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा था कि भवन निर्माण विभाग में लाइफ एंड कंपनी अली कॉन्प्लेक्स पगमिल रोड के नाम से एक पंजीकृत संवेदक है जिन्हें सिविल कोर्ट कैंपस में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भवन निर्माण विभाग से मिला था उस कार्य का प्रशासनिक तकनीकी स्वीकृति की राशि 40 लाख 90 हजार 5 सौ था। जिसे वे ससमय दिनांक 7 .9. 2021 को पूर्ण कर चुके हैं। जिसका पर्यवेक्षण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता रामदेव पटेल के द्वारा किया जा चुका है। कनीय अभियंता रामदेव पटेल के द्वारा अंतिम बिल फाइनल करने हेतु एक लाख रिश्वत की मांग की जा रही थी। वह रिश्वत नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर मंडलीय कार्यालय में की । उक्त आवेदन के सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार रामदेव पटेल गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनरो के रहने वाले हैं।