अब रेलयात्रियों को होगी सहूलियत : रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर आधार केंद्र का रांची डीआरएम, सांसद संजय सेठ एवं सांसद महुआ माजी ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
ab railyaatriyo ko hogi sahuliyat ab railyaatriyo ko hogi sahuliyat

रांची: रांची रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के समीप यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आधार केंद्र का रांची के डीआरएम, रांची सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सांसद महुआ माजी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. अब कोई भी व्यक्ति आधार संबंधी किसी भी तरह की समस्या को लेकर इस आधार केंद्र पर आसानी से अपना आधार बना सकते हैं या किसी भी तरह के आधार में हो रही समस्या को दूर कर सकते हैं.

इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रांची रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर आधार केंद्र की जरूरत थी जो आज पूरी हो गई. लोगों को इस केंद्र से बहुत सुविधा मिलने की संभावना है.