अब बिहार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट : पटना में होगा 600 कॉर्पोरेट का जुटान, 22 से अधिक देशों के प्रतिनिधि आमंत्रित

Edited By:  |
ab bihar me global envesters meet, patna me hoga 600 corporate ka jutaan ab bihar me global envesters meet, patna me hoga 600 corporate ka jutaan

पटना : खबर है पटना से जहां मंगलवार को उद्योग विभाग की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उद्योग विभाग के मंत्री समीर महासेठ, सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पुंडरीक ने मीडिया को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा 13-14 दिसम्बर 2023 को पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (GLOBAL INVESTORS' SUMMIT) का आयोजन किया जा रहा है।


इस दौरान उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार सरकार ने अपनी नीतियों, पारदर्शिता, विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुदान और निरंतर सहयोग की भावना से राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदल दिया है। बिहार के बदले हुए औद्योगिक परिदृश्य से उद्यमियों को रू-ब-रू कराने के लिए इस 2 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है।

इसी बीच उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका, ढाका (बांग्लादेश), दुबई (यूएई), ताइवान और जापान में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किया गया और वहां के निवेशकों को बिहार में निवेश तथा बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। देश के सात बड़े औद्योगिक शहरों नई दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुप्पुर और कोलकाता में रोड शो आयोजित किया गया। विभिन्न इन्वेस्टर मीट में देश-विदेश और प्रदेश के 600 से अधिक उद्यमी शामिल हुए। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 में 22 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया हैं। उनमें से मुख्य रूप से यूएसए, जर्मनी, हंगरी, यूएई, होंकोंग, जापान, ताइवान, बांग्लादेश , वियतनाम, रूस, थाईलैंड जैसे देश हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के पहले दिन प्राथमिकता वाले चार उद्योगों (टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, आईटी/ आइटीईएस/ईएसडीएम और जनरल मैन्युफैक्चरर) पर चर्चा होगी, जिसमें भाग लेने के लिए सात मंत्रियों को आमंत्रित किया गया हैं। दूसरे दिन मुख्य सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे। दोनों दिन उद्यमियों के साथ बी टू बी बैठक का आयोजन किया जायेगा। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दौरान निवेश के अनेक प्रस्तावों पर भी सहमति होगी और हस्ताक्षर किये जायेंगे। बिहार में अपनी तरह का यह सबसे बड़ा आयोजन है।

वही बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार है। अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देता है तो बिहार के उद्योगिक विकास में और गति मिल जाएगी। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के आयोजन से राज्य के औद्योगिक विकास को और रफ्तार मिलेगी। बिहार में निवेश प्रोत्साहन के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) का आयोजन किया गया है।