आसमान में वायु सेना का कमाल : सबसे बड़े शो में तेजस,सुखोई ने दिखाया करतब, 91वीं वर्षगांठ की धूम

Edited By:  |
aasman me indian airforce ne kiya kamaal aasman me indian airforce ne kiya kamaal

DESK : भारतीय वायुसेना अपनी 91 वीं वर्षगांठ पर भोपाल के बड़े तालाब पर एयर शो प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में वायुसेना के सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों से लेकर चिनूक श्रेणी के हेलीकाप्टरों ने आसमान में अठखेलियाँ दिखाई। जिसे देख मौके पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए। वहीं मौके पर मौजूद CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया जताया है। उन्होंने कहा कि भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है। मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।


वही दूसरी और बोट क्लब पर युबाओ के बीच पहुँच कर मुख्यमंत्री ने वायुसेना का होशला बढ़ाया। वोट क्लब पर एयर शो के बाद दर्शकों ने खूब लगाए मामा मामा के नारे। साथ ही मौके पर युवाओं में सेल्फी लेने होड़ रही।