आखिर पानी दुधिया क्यों है ? : बोकारो सिविल सर्जन ने कहा, इसकी जांच कराई जाएगी
बोकारो : खबर है बोकारो की जहां कसमार प्रखंड के मंजूरा में एक कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस कुआं का पानी दुधिया होने की वजह से स्थानीय लोग इस कुआं का उपनाम दुधिया कुआं दे दिया है. वैसे इस कुआं के पानी में फ्लोराइड होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जो जांच के बाद ही पता चल पायेगा.
बताया जा रहा है कि यह कुआं मंजूरा के सोखाडीह स्थित ऊपर टोला में प्रफुल्ल महतो नामक व्यक्ति की जमीन पर इनके घर से कुछ फीट की दूरी पर अवस्थित है. 2017 में मनरेगा के तहत इसका निर्माण हुआ है. प्रफुल्ल महतो ने बताया कि कुआं की खुदाई के दौरान दुधिया रंग का पानी देखकर हर किसी को अजीब लगा, क्योंकि सामान्य तौर पर किसी कुआं का पानी इस प्रकार नहीं देखा गया है. प्रफुल्ल महतो के अनुसार शुरु में इसके पानी के उपयोग को लेकर थोड़ा संकोच था. लेकिन जब इसका सेवन किया गया तो यह सामान्य कुओं के पानी जैसा ही लगा.
बताया गया है कि इस कुआं से करीब50फीट दूर भागीरथ महतो की जमीन पर निर्मित कुएं के पानी का रंग भी हल्का दुधिया है. इसका निर्माण भी मनरेगा के तहत2020-21में हुआ है. जबकि,इसके आसपास या गांव के अन्य सभी कुंओं के पानी का रंग बिल्कुल सामान्य है.
मामले में जब बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इसकी जांच कराई जाएगी. अगर फ्लोराइड युक्त पानी है तो इसका सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए. क्योंकि इससे कई बीमारी हो सकती है.लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिर पानी दुधिया क्यों है.