आदिवासी छात्रों को मुख्यमंत्री की सौगात : CM हेमन्त सोरेन ने 520 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास का किया भूमि पूजन

Edited By:  |
Reported By:
aadiwasi chhatron ko mukhyamantri ki saugaat aadiwasi chhatron ko mukhyamantri ki saugaat

रांची : राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते अब और अधिक सुलभ और सुविधाजनक होंगे. रांची के करमटोली स्थित आदिवासी छात्रावास में लगभग 26.24 करोड़ रुपए की लागत से 520 बेड वाले आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. इसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की है.

समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री के अलावे विभागीय मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए. मंत्री चमरा लिंडा एक लंबे समय तक इस आदिवासी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की है. उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी हॉस्टल से हुई थी. समारोह में राज्य सभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. यह छात्रावास पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा. वर्षों से लंबित इस योजना को अब जमीन पर उतारा जा रहा है, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब खुशी तब होगी जब बच्चे हॉस्टल में शिफ्ट होंगे. उन्होंने कहा कि यह हॉस्टल 2027 तक बन कर तैयार हो जाएगा. हमारी कोशिश है कि आपकी परेशानियों को कम किया जा सके. झारखण्ड के लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है. लेकिन हमारी सरकार उन सभी समस्याओं को एक-एक कर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं.

Cmने कहा कल्याण विभाग के द्वारा निर्मित जितने भी छात्रावास हैं सभी छात्रावास में सभी बच्चों को सरकार की तरफ से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य की सभी महिला कॉलेजों में सुविधा बढ़ाई जाएगी. सुसज्जित किया जायेगा. हर जिलों में बाबा भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय बनाने का भी हम लोगों ने निर्णय लिया है.