छुट्टी पर गए पुलिस चालक ने बनाया नकली पुलिस टीम : कोडीन सिरप बेचने का आरोप लगाकर किराना दुकानदार को गिरफ्तार करने के चक्कर में हुआ गिरफ्तार
कटिहार:-कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा ग्राम में फलका थाना के वाहन चालक समेत चार लोग नकली पुलिस बनकर एक दुकान में की छापेमारी। छापेमारी के दौरान दुकानदार को नकली पुलिस टीम ने पकड़ कर वाहन पर बैठाने लगे। दुकानदार के द्वारा हो हंगामा करने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और नकली पुलिस को पकड़ कर जमकर मारपीट किया गया। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए तीन लोगों को अपने कब्जे में लिया गया। जिसमें थाना के एक वाहन चालक भी शामिल है। सभी नकली पुलिस को लेकर थाना लेकर आने लगे कि इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस वाहन को रोक दिया गया। ग्रामीण पुलिस से कार्यवाई की मांग कर रहे थे। तब जाकर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कोढ़ा उमेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया तब जाकर तीनो नकली पुलिस को लेकर पुलिस थाना आई। वहीं पीड़ित दुकानदार राहिल ने बताया कि एक फ़ॉर व्हीलर पर करीब चार व्यक्ति आया। दो आदमी उतर कर उनके दुकान पर आकर नाम पता पूछा और दो व्यक्ति गाड़ी घुमाकर उनके दुकान पर आया और हमको गाली गलौज देते हुए हमको पकड़ कर गाड़ी पर जबरदस्ती बैठाने लगे।

हो हल्ला होने पर ग्रामीण आये और नकली पुलिस को पकड़ने लगा कि इसी दौरान एक व्यक्ति भाग गये और तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया।जिसमें फलका थाना के एक वाहन चालक अमन कुमार भी शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ाये तीनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अमन कुमार फलका थाना चालक व छोटू कुमार व अमित कुमार राय बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछने पर ब्रजेश कुमार बताया। और बताया कि हम लोगों को फलका थाना पुलिस हैं। हालांकि इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और पकड़े तीनों नकली पुलिस को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी फलका पुलिस को दिया गया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है और पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या बोले पदाधिकारी:- पिछले महीने19तारीख को अमन कुमार अनुबंध पर पदस्थापित हुआ है,थानाध्यक्ष ने बताया कि आज3बजे करीब चालक छुट्टी लेकर घर गया हुआ था। घर जाकर अपने तीन साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। कार्रवाई की जा रही है।

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट





