Bihar News : कटिहार के कुर्सेला NH-31 पर अहले सुबह दो ट्रकों में भीषण टक्कर, चालक–उपचालक बाल-बाल बचे

Edited By:  |
Reported By:
A fierce collision between two trucks in the early morning on Kursela NH-31 in Katihar, driver and assistant driver narrowly escaped. A fierce collision between two trucks in the early morning on Kursela NH-31 in Katihar, driver and assistant driver narrowly escaped.

कटिहार:-कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मक्का गोदाम के समीप दो बड़े वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए।


मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय से गुवाहाटी जा रहा पाइप लदा ट्रक हाईवे पर आगे बढ़ रहा था, इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रहा मकई लदा ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। इसी कोशिश में दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पाइप से भरा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा।


जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जाम लगे वाहनों को एक-एक कर हटाने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाने में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में किसी बड़ी हानि न होने को लोगों ने राहत की बात कही।

कटिहारसेरितेश रंजन की रिपोर्ट