सहरसा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी : अब तक 90% मतदाता प्रपत्र अपलोड – कांग्रेस नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Edited By:  |
90% voter forms uploaded so far – Congress leader makes serious allegations 90% voter forms uploaded so far – Congress leader makes serious allegations

सहरसा-सहरसा जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत प्रपत्रों का अपलोडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया तेज़ी से जारी है, ताकि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाया जा सके।


हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर अब सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारानंद सादा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि सहरसा जिले में कुल 13,91,674 पंजीकृत मतदाता हैं, लेकिन इनमें से लगभग 1,75,000 मतदाताओं का नाम अब तक अपलोड नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह "सुनियोजित साजिश" है जिसके तहत बड़ी संख्या में गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों के मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है।


प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने उन मतदाताओं से अपील की है,जिन्होंने प्राप्त गणना प्रपत्र अब तक नहीं लौटाए हैं,कि वे शीघ्र ही संबंधित बूथ स्तर के पदाधिकारी (बीएलओ) को प्रपत्र सौंपें ताकि उनका नाम समय पर मतदाता सूची में जुड़ सके।

"सहरसा में एक बार फिर वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी हो रही है। जानबूझकर 1.75 लाख वोटरों को गायब कर दिया गया है। यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और आंदोलन का रास्ता भी अपनाएंगे।"

सहरसासेशशि मिश्राकी रिपोर्ट