बिहार में 5वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न : 55.85% हुई वोटिंग, जानिए कहां कितना हुआ मतदान
PATNA : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। बिहार में 5वें चरण में शाम 6 बजे तक 55.85% मतदान हुआ है।
बिहार में 5वें चरण में सीतामढ़ी में 57.55%, मधुबनी में 52.20%, मुजफ्फरपुर में 58.10%, सारण में 54.50%, हाजीपुर में 56.84% मतदान हुआ है। आपको बता दें कि सारण से एनडीए प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने 3 बूथों पर गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर, मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।
सीतामढ़ी : 57.55%
मधुबनी : 52.20%
सारण : 54.50%
हाजीपुर : 56.84%
मुजफ्फरपुर : 58.10%
बिहार में 5वें चरण में पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में मतदान हुआ। इस चरण में 9436 बूथों पर वोट पड़ा। इस चरण में 95 लाख से अधिक मतदाताओं ने 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और अली अशरफ फातमी, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सरीखे उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा हुई।