गुरु नानक देव जी का 554वॉ प्रकाश पर्व : पटना में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 554वॉ प्रकाश पर्व, अमृतसर-लुधियाना से आए जत्थेदारों ने लिया हिस्सा
Edited By:
|
Updated :03 Dec, 2023, 08:18 PM(IST)
Reported By:


Desk:गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,पंजाबी कॉलोनी,चित्कोहरा,पटना में गुरु नानक देव जी का 554वॉ प्रकाश पर्व बड़ी दी धूमधाम से बनाया गया। इस प्रकाश पर्व में श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी भाई सुखजीत सिंघ जी और लुधियाना के भाई राज उदय सिंघ जी ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।
इस विशेष समागम में तख़्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी बलदेव सिंघ जी पाँच प्यारे सिंघ साहिब के साथ पधारें । गुरुपर्व में गुरुद्वारा के प्रधान सरदार जगजीवन सिंह के अलावा जसबीर सिंह छाबड़ा,गुरभेज सिंह,सतेंदर सिंह बग्गा,कमलजीत सिंह,परमजीत सिंह और अन्य मेम्बर शामिल रहे।
मंच का संचालन सरदार गुरजीत सिंह जी ने किया। दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत ने छका