BIG BREAKING : गया में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, बुरी तरह झुलसे 3 लोग, गांव में मची चीख-पुकार


GAYA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार में एकबार फिर आसमान से मौत बरसी है। जी हां, गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में ठनका गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, तीन लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
गया में आसमान से बरसी आफत
बताया जा रहा है कि शाम साढ़े 4 बजे के करीब अचानक से तेज बारिश शुरू हुई, जिससे बचने के लिए 8 लोग पास में लगे मोटर पंप वाले केबिन में चले गये। इस दौरान 5 लोग जमीन पर बैठे थे तो 3 लोग चारपायी पर बैठे थे। इसी बीच तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसके बाद जमीन पर बैठे सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, चारपायी पर बैठे लोग बुरी तरह झुलस गये।
वज्रपात में आए झुलसे लोगों की जब चीख-पुकार आसपास के लोगों ने सुनी तो वे दौड़े आए और सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि इनमें 5 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है।